30 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का भी हो टीकाकरण, विकास उपाध्याय ने की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा | Vaccination of persons older than 30 years should also be done Vikas Upadhyay discussed with Health Minister

30 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का भी हो टीकाकरण, विकास उपाध्याय ने की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा

30 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का भी हो टीकाकरण, विकास उपाध्याय ने की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : April 3, 2021/8:35 am IST

रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के भयावह स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा की है । विकास उपाध्याय ने मांग की है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से चर्चा कर 30 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी टीकाकरण में सम्मिलित करने की अनुमति लेने छत्तीसगढ़ का मजबूत पक्ष रखें। विकास उपाध्याय ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर जिस तरह से 30 से 45 वर्ष के उम्र के व्यक्तियों को अपने गिरफ्त में ले रही है, उसे देखने के बाद टीकाकरण के तीसरे चरण का इंतजार करना गलत होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त वैक्सीन की जरूरत बताते हुए केंद्र से उपलब्ध कराने की भी मांग दोहराई है ।
पढ़ें- एक्सीलेटर तेज करते ही उल्टे ट्रॉली पर पलटा ट्रैक्टर…

विकास उपाध्याय ने आज 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी टीकाकरण करने की मांग उठाते हुए छत्तीसगढ़ के कंटेनमेंट जोन वाले एरिया में परिवार के सभी सदस्यों को वैक्सिनेशन करने की सलाह दी है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा कर कहा है, जिस तरह से छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का फैलाव हो रहा है और कम उम्र के लोगों की ज्यादा मृत्यु हो रही है। उसे देखते हुए छत्तीसगढ़ का पक्ष केंद्र के समक्ष मजबूती से रखते की जरूरत है, ताकि टीकाकरण के नियमों में शिथिलीकरण किया जा सके।विकास उपाध्याय ने कहा,अभी जो आंकड़े दिख रहे हैं उससे स्पष्ट है कि जिनको 16 जनवरी के प्रथम चरण में वैक्सीन लग चुका है उन पर कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम है।

पढ़ें- कोेरोना संक्रमण के कारण 7 दिन के टोटल लॉकडाउन की घो..

विकास उपाध्याय ने सभी वार्डों में टीकाकरण अभियान के साथ ही टेस्टिंग 100 फीसदी करने पर जोर देते हुए सभी से अपील की है कि वे इस अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में लें और सरकार द्वारा चलाई जा रही इस अभियान को घर घर तक ले जाएं। विकास उपाध्याय के निर्देश पर सभी वार्डों में शिविर लगाया गया है । जहां लोग काफी संख्या में पहुंच कर टीका लगाने के साथ ही टेस्टिंग भी करा रहे हैं। मास्क न लगाने वालों को समाजविरोधी बताते हुए विकास ने कहा ऐसे लोगों की वजह से ही संक्रमण में तेजी आ रही है। उन्होंने कहा, लोगों को अब सतर्क हो जाना चाहिए जब तक कोरोना का एक भी मरीज मौजूद है तब तक दूसरे को खतरा बना ही होगा।

पढ़ें- प्रेमी जोड़े से बीच सड़क मारपीट करने लगे परिजन.. शा…