रायपुर : एक ओर सरकार और प्रशासन लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है तो वहीं दूसरी ओर लगातार वैक्सीन की कमी की समस्या सामने आ रही है। वैक्सीन के आभाव में कई सेंटरों में टीकाकरण बंद करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि कल से रायपुर जिले में वैक्सीनेशन सेंटर नहीं खुलेंगे।
CLICK TO JOIN 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 BREAKING NEWS GROUP
मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन की कमी के कारण रायपुर जिले में कल से वैक्सीनेशन सेंटर कल से नहीं खुलेंगे। बता दें कि रायपुर में जिले में चार दिन पहले ही 1 पहला डोज लगना बंद हो गया है और कल से दूसरे डोज के लिए वैक्सीन नहीं बचेगी। इसी के चलते सेंटरों को कल से बंद किया जाएगा।
Read More: चार दिन बढ़ने के बाद आज कुछ कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2 जुलाई को 21 कार्टन में 2.50 लाख डोज कोविशिल्ड भेजी थी। लेकिन प्रदेश में रोजाना हजारों लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। ऐसे में प्रदेश में वैक्सीनेशन का आभाव हो गया है।