जांजगीर के वार्ड क्रमांक-18 में फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा | Uproar over fake voting complaint in Janjgir

जांजगीर के वार्ड क्रमांक-18 में फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा

जांजगीर के वार्ड क्रमांक-18 में फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: December 21, 2019 3:31 am IST

जांजगीर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों में वोटिंग जारी है। जांजगीर के वार्ड क्रमांक-18 में फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा हो गया। पहचान पत्र में मिलान नहीं होने से वोटर को वोटिंग करने से रोका गया है।

पढ़ें- दवाखाना की आड़ में बेच रहा था शराब, पुलिस ने दबिश देकर BAMS डॉक्टर …

फर्जी मतदान की आशंका के शक में वोटिंग करने से रोकने पर शख्स ने हंगामा कर दिया। बहरहाल अधिकारी और पुलिस मिलकर हंगामा शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।

पढ़ें- नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतदान शुरू, रायपुर में बुजुर्ग महिला 

बता दें 151 निकायों में एक ही चरण में आज मतदान किए जा रहे हैं। 24 दिसंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

पढ़ें- मिस इंटरकॉन्टिनेंटल 2019 की फाइनल में कोरबा की सोनल दुबे

देखिए

 
Flowers