रायपुर । केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, वो आज केंद्रीय पर्यटन विभाग के इंडिया टूरिज्म मार्ट के कार्यक्रम में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे।
ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बोलीं- केजरीवाल ने सदन में कृषि क…
छोटे राज्यों में पर्यटन से जुड़ी संभावना को तलाशने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ चर्चा में पर्यटन विभाग से जुड़े स्टेक होल्डर भी इकट्ठा होंगे।
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने किसानों के लिए लिखा पत्र, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वी…
राम वन गमन पथ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के केंद्र सरकार के प्रयास के जवाब में केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा 2014 के पहले ये प्रस्ताव दिया जा चुका है । इस मार्ग पर 300 स्थानों को विकसित करने चिन्हित किया गया था। उन्होंने इस संदर्भ में 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखने की बात की जिनसे होकर राम वन गमन पथ गुजरता है । अगर राज्य सरकार की सहमति मिलती है तो इन स्थानों को विकसित करने के लिए केंद्रीय पर्यटन विभाग काम शुरू कर सकता है ।
Follow us on your favorite platform: