दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में भले ही सुविधाओं का आभाव है, लेकिन यहां प्रतिभा की कमी नहीं है। समय-समय पर यहां के बच्चों ने पूरे देश ही नहीं दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसी बीच दंतेवाड़ा के स्कूली बच्चों को यूनिसेफ ने सराहा है। यूनिसेफ ने स्कूल में चलाए जा रहे किचन गार्डन की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ यूनिसेफ ने एक छात्रा की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो हाथ में हरी सब्जी लिए हुए दिखाई दे रही है।
यूनिसेफ ने छात्रा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि बंगलापुर प्राथमिक विद्यालय, छत्तीसगढ़ में ये छात्र एक अनोखे तरीके से आहार और पोषण के बारे में सीख रहे हैं। अपने शिक्षकों के साथ, वे स्कूल में अपने रसोई घर में अपनी उपज बढ़ा रहे हैं।
#ForEveryChild, nutrition
These students in Bangaloor Primary School, Chhattisgarh are learning about diets and nutrition in a unique way.
Along with their teachers, they are growing their own produce in their kitchen garden at school.#MondayMotivation pic.twitter.com/r14HUetYIm
— UNICEF India (@UNICEFIndia) January 13, 2020
बता दें कि छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को मध्यान्ह भोजन में ऑर्गेनिक सब्जी परोसने का फैसला लिया है। इस पहल के तहत विभाग ने सभी स्कूलों में किचन गार्डन बनाया है। इसी गार्डन से रोजना मध्यान्ह भोजन के लिए सब्जी लाई जाती है। बता दें यहां लगाई गई सब्जियों में किसी प्रकार का रासायनिक खाद नहीं डाला जाता।
Read More: सांसद प्रज्ञा ठाकुर को भेजा गया संदिग्ध केमिकल युक्त लेटर, साध्वी ने बताया जान को खतरा