उज्जैनः मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में तेजी से हो रही कौवों की मौत को लेकर उज्जैन के ज्योतिराषाचार्य आंनद शंकर व्यास का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कौंवों की मौत अशुभ संकेत है। पितरों के मोक्ष के लिए श्राद्ध पक्ष में कौवों को भोग लगाया जाता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में बड़ी प्राकृतिक आपदा आ सकती है।
Read More: ममता बनर्जी को बड़ा झटका! पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। इस संक्रमण के कारण राजस्थान के झालावाड़, जयपुर और मध्यप्रदेश के इंदौर, खरगौन, आगर मालवा में बड़ी तादाद में कौओं की मौत हुई है। कौओं की मौत की इन घटनाओं को लेकर पशुपालन विभाग हरकत में आ गया है, विभाग की जांच टीम, जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। इंदौर में तीन दिन पहले 50 और आगर में 115 कौओं के शव मिले थे, इनके बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसे लेकर संबंधित निकाय अलर्ट पर हैं।