उज्जैन: केंद्र सरकार के अनुमति मिलने के बाद 8 जून से देश की सभी मंदिरों को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर खोलने की अनुमति मिलने के बाद मंदिर ट्रस्ट और प्रबंधन कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में महाकाल मंदिर समिति ने बाबा महाकाल के दरबार के पट को 8 जून से खोलने का फैसला लिया है। बता दें कि सरकार ने सभी मंदिरों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए।
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर खोलने के संबंध में चर्चा के लिए महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने कल सदस्यों की बैठक बुलाई है। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन का पालन सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
वहीं दूसरी ओर मंदिरों के पुजारियों ने अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का उपयोग करने से इनकार किया था। इसके बाद सरकार ने पुजारियों की मांग का स्वीकर कर लिया है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पुजारियों की मांग मान ली गई है, जिसके बाद अब मंदिरों में अल्कोहल वाला सेनेटाइजर इस्तेमाल नहीं होगा।
Read More: सीमा में तनाव कम करने की कवायद, भारत-चीन सेना के अधिकारियों के बीच कल होगी बैठक