भिण्ड: जिले के एक रेत खदान में गोली चलने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि रेत खदान को लेकर दो गांवों के सरपंचों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच खदान के रास्ते को लेकर विवाद था। इसी बात का लेकर दोनों ने गुरूवार को एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Read MorE: इन 24 जिलों को मौसम विभाग की चेतावनी, कहा- कुछ ही घंटों में भारी बारिश की संभावना
मिली जानकारी के अनुसार भिंड जिले के संधारी खदान के रास्ते का लेकर दो गांवों के सरपंच ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस दौरान दोनों ने एक दर्जन से अधिक फायरिंग की। इस घटना को लेकर दोनों गांव के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने बीते दिनों रेत खदानों को लेकर कैबिनेट बैठक में कई नए प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। बावजूद इसके रेत ठेकेदारों को लेकर कई बार अलग—अलग घटनाएं समाने आती रही है।