बैकुंठपुर: जिले के सुरमी चौक अमरपुर में बीते दिनों हुई होटल संचालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ है कि दो युवकों ने क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर होटल संचालिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
Read More: कंटेनमेंट जोन में बिना मास्क पहने नजर आए IG साहब, SHO ने थमाया चालान
दरसअल घटना 4 जून की रात का है, जहां क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर दो युवकों ने होटल संचालिका की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने पैसे की लालच में आकर संचालिका को मौत के घाट उतार दिया था। बता दें कि बैकुंठपुर में होटल के बगल में ही स्थित प्राथमिक शाला को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है और आरोपी यहीं रह रहे थे।
Read More: शरणार्थी खिलाड़ियों के लिए गाना गाएंगे निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, जानिए क्या है पूरा मामला
Follow us on your favorite platform: