जबलपुर: देश के गौरवशाली अतीत और परंपराओं से नई पीढ़ी को रूबरू कराने के लिए जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रामचरितमानस और गर्भ संस्कार पर आधारित दो नए कोर्स शुरू करने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है, जिन्हें प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा है।
Read More: ‘नाम’ पर महाभारत! इस सियासी लड़ाई से आखिर जनता को क्या हासिल होगा?
इसके बाद दोनों पाठ्यक्रमों का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा। एक साल के इस पाठ्यक्रम में रामचरितमानस के विविध पहलुओं के साथ-साथ गर्भ संस्कार के महत्व और इससे जुड़े अनेक बिंदुओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। डिप्लोमा कोर्स की फीस को सभी वर्गों के बजट को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जाएगा।