रायपुर: दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में उठे अति गंभीर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ तेजी से विकराल रूप ले रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसे अत्यधिक गंभीर साइक्लोनिक तूफान के रूप में और तीव्र होने की संभावना है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और फिर उत्तर-पूर्व की ओर वापस आने की संभावना है। चक्रवाती तूफान के चलते आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। वहीं, कवर्धा और बीजापुर में आकाशीय बीजली की चपेट में आकर एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ‘अम्फन’ तूफान के चलते कवर्धा जिले में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक नाबालिग की मौत हो गई। घटना पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर की है।
ऐसा ही एक मामला बीजापुर जिले से सामने आया है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना नेलसनार के पोटाकेबिन के पास की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर विधायक विक्रम मंडावी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
वहीं, ‘अम्फन’ का कहर दंतेवाड़ा जिले में भी देखने को मिला, जहां पोटाली स्थित सीएएफ कैंप तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि तूफान का कहर इस कदर था कि कैंप के बैरक ध्वस्त हो गए हैं।