राजधानी तक पदयात्रा पर निकले दो कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, किसानों- मजदूरों की समस्याओं से कराना चाहते हैं अवगत | Two Congress MLAs arrested on foot march to the capital Farmers- want to make workers aware of their problems

राजधानी तक पदयात्रा पर निकले दो कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, किसानों- मजदूरों की समस्याओं से कराना चाहते हैं अवगत

राजधानी तक पदयात्रा पर निकले दो कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, किसानों- मजदूरों की समस्याओं से कराना चाहते हैं अवगत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: May 13, 2020 7:54 am IST

उज्जैन । भोपाल तक की पदयात्रा पर निकले कांग्रेस विधायक महेश परमार और मनोज चावला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। विधायक महेश परमार और मनोज चावला अपने साथियों समेत सुबह सबसे पहले महाकाल मंदिर पहुंचे, इसके पश्चात किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर उज्जैन से भोपाल पद यात्रा पर निकले।

ये भी पढ़ें- WHO ने भी माना, सबसे पहले चीन के वुहान मार्केट से सामने आया था कोरोना

दोनों विधायकों ने बताया कि वे राज्यपाल को पत्र देने के साथ मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पीले चावल देकर मालवा का हाल जानने और सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पदयात्रा पर निकले हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से अपनी 20 गर्लफ्रेंड्स के साथ होटल में बंद है इस देश …

स्थानीय पुलिस ने दोनों विधायक महेश परमार और मनोज चावला सहित वीरेंद्र सिंह, निजाम काजी, सोनू शर्मा, अजीत सिंह को गिरफ्तार कर उज्जैन की सेंट्रल जेल भेज दिया है।

 
Flowers