बिलासपुर। महाराष्ट्र के सोलापुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड जा रही बस यवतमाल में हादसे का शिकार हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Read More News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व सीएम के आरोपों पर किया पलटवार, बोले ‘चंबल प्रोग्रेस वे’ केंद्र सरकार की
हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जानकारी दी कि इस हादसे में प्रदेश के 6 मजदूर शामिल है। इनमें से 2 की मौत हो गई जबकि 4 घायल है। सभी बिल्हा के रहने वाले हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम और मंत्री टीएस सिंहदेव को इसकी जानकारी देते हुए मुआवजे की मांग की है।
Maharashtra: 4 migrant workers killed, 15 injured after a bus they were travelling in crashed into a truck, in Yavatmal, early morning today. The bus was travelling from Solapur to Jharkhand. pic.twitter.com/kEURdmqTOx
— ANI (@ANI) May 19, 2020
Read More News: 10 वीं सदी में बनाया गया था आड़े-तिरछे पत्थरों से अद्भुत ककनमठ शिव मंदिर, आज भी
बता दें कि हादसा कोलवन गांव में तड़के साढ़े तीन बजे हुई। बताया गया कि बस चालक के वाहन पर से संतुलन खोने के बाद वाहन सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया। मृतकों की पहचान की जा रही है। वहीं, घायल मजदूरों को यवतमाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More News: कोरोना की पहली वैक्सीन से इंसानी ट्रॉयल सफल, बढ़ी उम्मीद