रायपुर: रोजगार के मुद्दे पर आज कांग्रेस-भाजपा के बीच ट्विटर वार हुआ। पूर्व CM रमन सिंह ने रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार का युवाओं से वादाखिलाफी बताया तो जवाब में कांग्रेस ने रमन सिंह के बेटे और दामाद पर हमला बोला।
रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा कांग्रेस के झूठ, छल, फरेब का खेल अब असम में भी जारी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं से रोजगार देने लिए फॉर्म भरवाया था, लेकिन एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया। अब वही फॉर्म असम के युवाओं से भी भरवा रहे हैं। रमन ने ट्वीट में लिखा सावधान!मैं गारंटी से कहता हूं, आपके साथ भी ये विश्वासघात करेंगे।
वहीं, रमन के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने लिखा डॉ साहब! हमने अभी-अभी डाटा बेस चेक किया है आपके पुत्र एवं दामाद ने इस फॉर्म को नहीं भरा था। कांग्रेस ने लिखा अभी मंडी समिति में जगह निकली हैं, कृपया उन्हें सुझाव दें। यदि योग्य हों तो अप्लाई करें।
डॉ साहब!
हमने अभी-अभी डाटा बेस चेक किया है। आपके पुत्र एवं दामाद ने इस फॉर्म को नहीं भरा था।
अभी मंडी समिति में जगह निकली हैं, कृपया उन्हें सुझाव दें यदि योग्य हों तो एप्लाई करें। https://t.co/MEkdrYgvmd
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 26, 2021
Follow us on your favorite platform: