तुलसी सिलावट ने बड़ी जीत पर जनता को दिया धन्यवाद, कहा- काम करूंगा भले वो पद डिप्टी सीएम का हो या.. | Tulsi Silvat thanked the public for a big victory Said- I will work even if that post is of Deputy CM or ..

तुलसी सिलावट ने बड़ी जीत पर जनता को दिया धन्यवाद, कहा- काम करूंगा भले वो पद डिप्टी सीएम का हो या..

तुलसी सिलावट ने बड़ी जीत पर जनता को दिया धन्यवाद, कहा- काम करूंगा भले वो पद डिप्टी सीएम का हो या..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: November 11, 2020 7:25 am IST

इंदौर। बीजेपी सरकार को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार पर सबकी निगाहें टिक गई हैं।  उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक तुलसी सिलावट ने कहा है कि सांवेर की जनता का कर्ज़दार हूं, इतने अधिक मतों से जीत दिलाई है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश उपचुनाव रिजल्ट: मेहगांव से ओपीएस भदौरिया चुनाव जीते, ग्व..

तुलसी सिलावट ने खुद को पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता बताया है। सिलावट ने कहा कि पार्टी जो ज़िम्मेदारी देगी, ईमानदारी से काम करेंगे। भले वो पद डिप्टी सीएम का हो,या जनसेवक का।बता दें कि उपचुनाव के पहले तुलसी सिलावट शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री थे।

इससे पहले  जबलपुर से अजय विश्नोई अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। वहीं अब भाजपा विधायक गिरीश गौतम का बयान भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें- राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने कहा, महिलाएं अपने अधिका…

मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने पर गौतम ने कहा कि विंध्य को तवज्जो मिलना चाहिए, पार्टी इस पर विचार करेगी हमें पूरी उम्मीद है।हालांकि गिरीश गौतम ने बात पलटते हुए कहा कि मैं तो बधाई देने आया था।

 
Flowers