केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल टीएस सिंहदेव, कोरोना से निपटने छत्तीसगढ़ की व्यवस्थाओं की दी जानकारी | TS Singhdev involved in video conferencing of Union Health Minister

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल टीएस सिंहदेव, कोरोना से निपटने छत्तीसगढ़ की व्यवस्थाओं की दी जानकारी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल टीएस सिंहदेव, कोरोना से निपटने छत्तीसगढ़ की व्यवस्थाओं की दी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : April 10, 2020/3:34 pm IST

रायपुर: 10 अप्रैल 2020. स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। डॉ. हर्ष वर्धन सभी प्रदेशों में कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम की व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे। सिंहदेव ने उन्हें इस संबंध में प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने भारत सरकार से पर्याप्त संसाधन और सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की।

Read More: मंत्री अनिला भेंड़िया ने राजधानी में वृद्धाश्रम, बहुविकलांग गृह और राहत शिविर का किया निरीक्षण, जरूरतमंद और बेसहारा लोगों का जाना हाल-चाल

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डॉ. हर्ष वर्धन को बताया कि छत्तीसगढ़ द्वारा भारत सरकार से मांगी गई सामग्री की तुलना में बहुत कम समानों की आपूर्ति हुई है। उन्होंने प्रदेश की जरूरत के मुताबिक पीपीई, मास्क एवं अन्य संसाधन जल्द से जल्द मुहैया कराने का अनुरोध किया। उन्होंने एम्स रायपुर में कोरोना वायरस जांच की क्षमता बढ़ाने ऑटोमेटेड डीएनए-आरएनए एक्सट्रैक्शन सिस्टम (Automated DNA-RNA Extraction Machine) सहित अन्य आवश्यक मशीनें उपलब्ध कराने कहा। इससे वहां जांच की क्षमता दुगुनी हो जाएगी। उन्होंने रायपुर मेडिकल कॉलेज के साथ ही अंबिकापुर और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भी इसकी जांच की अनुमति प्रदान करने कहा।

Read More: सीएम शिवराज ​बोले- जमातियों और उनके संपर्क में आने वालों के खिलाफ FIR, अपील के बावजूद बाज नहीं आ रहे कुछ लोग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ और झारखंड में कोरोना वायरस टेस्ट के लिए नए लैबों की अनुमति एम्स रायपुर द्वारा दी जाएगी। सिंहदेव ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में कोविड-19 पीड़ित नौ मरीजों के पूरी तरह स्वस्थ होने की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां कोरोना वायरस से संक्रमित नौ लोग हैं जिनका एम्स में इलाज चल रहा है।

Read More: इंदौर के लिए राहत भरी खबर, 12 मरीज हुए स्वस्थ, सभी हुए अस्पताल से डिस्चार्ज