रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीएम की कुर्सी को लेकर कई बार ढाई-ढाई साल के टर्म की बात कही जाती है। विपक्ष भी खूब सवाल खड़े करते रहता है। स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने इसपर साफ कहा कि राजनीति में कोई एग्रीमेंट नही होता और ये मीडिया में आई बाते हैं।
Read More: छत्तीसगढ़ में आज मिले 90 नए कोरोना मरीज, राजधानी में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, मिले 33 मरीज
टीएस सिंहदेव ने कहा कि ढाई साल के कमीटमेंट राजनीति में नही होते। अर्जुन सिंह 2 दिन के लिये मुख्यमंत्री रहे, भाजपा के 5 साल के शासन काल मे पहले उमा भारती, फिर गौण जी फिर शिवराज जी मुख्यमंत्री बने। ऐसे में कही कोई रिटर्न और स्टाम्प में अनुबंध नही होता, हाईकमान समीक्षा कर इसपर निर्णय लेता है और जो निर्णय लिया जाता है हमसब उसका पालन करते हैं।
Read More: इंजीनियर्स की बंपर भर्ती, 1,10,000 तक मिलेगा वेतन.. देखिए