जबलपुर । जिले के शहपुरा भिटौनी, अंतर्गत आनेवाले सुरई गांव में एक संपन्न किसान अरुण कुमार गोंठिया के घर एक महीने में चोरों ने दूसरी बार चोरी की कोशिश की है। बीती रात तकरीबन 11:30 बजे चोरी करने के इरादे से घर में घुस गए। इस दौरान घर के बाहर सो रहे मजदूर जाग गए।
ये भी पढ़ें- बजट के पिटारे से अब तक क्या निकला, इस ट्वीट से जानिए
चोरों ने मकान मालिक के यहां काम करने वाले दो लेवरों को बंधक बना लिया। घर में घुसे चोरों ने मजदूरों का मुंह और हाथ- पैर बांध दिए। इसके बाद जब चोरो ने मकान के अंदर का दरवाजा पैने हथियार से काटना शुरू किया, उसी समय मकान मालिक अरुण कुमार जाग गये उन्होंने चोरों को ललकारा तो चोर यहां से भाग खड़े हुए । मजदूरों ने चोरों का संख्या तीन बताई है।
ये भी पढ़ें- बजट में गांव, गरीब और किसान के लिए क्या रहा खास.. जानिए
मकान मालिक अरुण कुमार गोंठिया ने रात में ही थाना शहपुरा में चोरी की कोशिश की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि बीती 11 जून 2019 को भी चोरों ने इस घर को निशाना बनाया था। चोरों ने सेंध लगाकर 6 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया था ।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/J8CIC6AnA64″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>