कांकेर: चाराम के सरादू नवागांव में संचालित रेत खदान को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है। ग्रामीणों ने रेत खदान में जाकर कई वाहनों में जमकर तोड़-फोड़ किया है। आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर रेत खदान में कार्यरत कर्मचारी भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि रेत खदान का अबंटन स्थानीय लोगों के बजाए बाहरी लोगों को दिए जाने से नाराज थे और गुरुवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम सराधुन नवागांव में रेत उत्खनन का आदिवासी समाज ने विरोध किया है। समाज को विरोध करता देख वाहन चालक गाड़ी छोड़ भाग निकले है। आक्रोशित लोगों ने रेत उत्खनन में लगी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है।
दरसअल प्रशासन द्वारा रेत खदान का आबंटन शासन के निर्देश के आधार पर लॉटरी के माध्यम से किया गया है, जिसके तहत उक्त रेत खदान को बिलासपुर के ठेकेदार को दिया गया है। रेत खदान में पोकलैण्ड लगाकर रेत का उत्खनन कर रहा था। इस बात से नाराज नाराज ग्रामीण एवं आदिवासी समाज प्रमुखों ने पहुंच कर विरोध किया। लोगो को विरोध करता देख वाहन चालक भाग खड़े हुए ।समाज के लोगो ने खदान आबंटन को गलत बताते हुए स्थानीय बेरोजगार की उपेक्षा की बात कही है।