रायपुरः 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर सरकार ने राम वन गमन पथ में रथ यात्रा और बाइक रैली का आयोजन किया है। बताया जा रहा है कि बाइक रैली सीतामढ़ी हरचौका से चंदखुरी तक और सुकमा के रमाराम से चंदखुरी तक निकाली जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने राम वन गमन पथ पर पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली का आयोजन किया है। बाइक रैली का आयोजन 19 जिलों में किया जाएगा। रैली में 1575 किलोमीटर की यात्रा होगी। रैली का आयोजन 14 से 17 दिसंबर तक निकाली जाएगी।