आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की 5.26 लाख डोज, राज्य टीकाकरण अधिकारी ने की पुष्टि | Today, 5.26 lakh doses of corona vaccine will reach Chhattisgarh, confirmed by state immunization officer

आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की 5.26 लाख डोज, राज्य टीकाकरण अधिकारी ने की पुष्टि

आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की 5.26 लाख डोज, राज्य टीकाकरण अधिकारी ने की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: March 24, 2021 3:31 am IST

रायपुर। कोरोना वैक्सीन की 5.26 लाख डोज आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। राज्य टीकाकरण अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि आने वाली सभी डोज कोविशिल्ड की है। बता दें कि प्रदेश में केवल आज के लिए डोज बची है। वहीं आज टीका नहीं आता तो टीकाकरण अभियान को रोकना पड़ सकता था।

Read More News: ‘शिव’राज एक साल! विपक्ष का आरोप- बीजेपी ने एक साल तक नौटंकी कर किया जनता को

रायगढ़, अंबिकापुर में खत्म हुई स्टॉक

रायगढ़ और अंबिकापुर में कोरोना की बची हुई स्टॉक मंगलवार को ही खत्म हो गई। जिसके चलते कोरोना टीकाकरण बाधित हो गई। हालांकि आज उम्मीद जताई जा रही है कि वैक्सीन की खेप मिल जाएगी। वैक्सीन की कमी के कारण अंबिकापुर के निजी अस्पतालों को सप्ताई बंद कर दी ​है। वहीं आज जिलों में वैक्सीन पहुंचने की उम्मीद है।

Read More News:सुलह की पहल…लेकिन जारी है ‘खूनी खेल’! क्या वाकई बस्तर में शांति चाहते हैं नक्सली?

वैक्सीनेशन के बाधित होने को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे मंगलवार को बड़ा बयान दिया था। मंत्री ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार हमें वैक्सीन नहीं देती तो हम अपने स्तर पर व्यवस्था करेंगे। इसके लिए केंद्र से बातचीत की जा रही है। सरकार वैक्सीनेशन, सावधानी और सख्ती तीनों मोर्चों पर काम कर रही है। जिलों में संक्रमण के फैलाव को रोकने कलेक्टरों को निर्देश दिए गए।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल ने फोन पर जाना नक्सल घटना में घायल जवानों का हाल, डॉक्टरों को दिए बेहतर उपचार के दिए निर्देश

वैक्सीन की कमी को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने बताया था कि प्रदेश में सिर्फ डेढ़ दिन का स्टॉक बचे ​हैं। वहीं केंद्र सरकार पर आरोपी लगाए हैं। फिलहाल आज संकेत मिले हैं कि कोरोना वैक्सीन की डोज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी।

Read More News:  एक नहीं जवानों से भरी दोनों बसें थी नक्सलियों के निशाने पर, जिनकी तलाश में निकली थी टीम वो बैठे थे घात लगाकर, ROP के बाद कैसे कामयाब हुए नक्सली?