रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य अमले और लोगों ने ठान लिया है कि कोरोना से हारेंगे नहीं। यह साबित हुआ आज जब छत्तीसगढ़ में एक लाख से अधिक लोगों ने कोविड 19 वैक्सीनेशन केंद्र पहुंच कर उम्मीद का टीका लगवाया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक एवं राज्य कोविड वैक्सीनशन की राज्य नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला ने इस उपलक्ष्य पर पूरी राज्य स्तरीय टीकाकरण टीम और स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अमले को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने टीकाकरण हेतु पात्र सभी लोगों से अपील भी की है कि वे देर न करते हुए जल्दी ही अपना और अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य कराएं, इससे टीकाकरण से कोविड से होने वाली कॉम्प्लिकेशन से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य स्तरीय टीम इसी तरह आगे भी अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर सभी जिला टीकाकरण अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए कोविड टीकाकरण को बढ़ाया गया है।
आज प्रदेश में 1815….सेशन साइट पर कुल एक लाख 14 हजार 805..लोगों का कोविड 19 वैक्सीनेशन किया गया है । कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत राज्य में 16 जनवरी 2021 से हुई थी जबकि 1मार्च से 60 वर्ष से अधिक एवं 45से 59 आयु समूह के को मार्बिड व्यक्तियों को टीका लगना प्रारंभ किया गया था ।
Read More; ऐसे होगी कॉलेजों की परीक्षाएं, कोरोना के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 8472 ,दुर्ग जिले में 4972, राजनांदगांव में 7165 , बिलासपुर में 4073, सुकमा में 1691, रायगढ़ में 12269,बालोद में 2354, सरगुजा में 5270,जांजगीर चांपा में 3349, बलौदा बाजार में 8001,जशपुर 4456,कोरबा में 3429 , बेमेतरा में 1240, धमतरी में 7116, कोरिया में 2535 ,कोंडागांव में 411, कांकेर में 1620 ,गोरेला पेंडा मरवाही में 567 ,मुंगेली में 4279 ,नारायणपुर में 144 , गरियाबंद में 1141, बस्तर में 4827 दंतेवाडा 887 ,सूरजपुर में 5468,बलरामपुर में 10080, महासमुंद में 10158, बीजापुर में 1358 ,कबीरधाम में 2273 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
Read More: कोविड वैक्सीन लगने के बाद कोरोना संक्रमित होने पर स्थिति गंभीर नहीं होगी, टीका लगने के बाद भी सावधानी रखनी बेहद जरुरी
उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना,दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आवश्यक है जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।
देखें जिलेवार आंकड़े-
Follow us on your favorite platform: