शाम 5 बजे के बाद सरगुजा में कंप्लीट लॉक डाउन, किराना और गैर जरूरी सेवाओं की दुकानों के लिए भी गाइडलाइन जारी | Tital Lockdown in Surguja after 5 PM

शाम 5 बजे के बाद सरगुजा में कंप्लीट लॉक डाउन, किराना और गैर जरूरी सेवाओं की दुकानों के लिए भी गाइडलाइन जारी

शाम 5 बजे के बाद सरगुजा में कंप्लीट लॉक डाउन, किराना और गैर जरूरी सेवाओं की दुकानों के लिए भी गाइडलाइन जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: April 29, 2020 4:09 pm IST

अंबिकापुर: कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शाम 5 बजे के बाद सरगुजा में टोटल लॉक डाउन कर दिया जाएगा। प्रशासन ने जरूरी और गैर जरूरी सेवाओं की दुकानों के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि जिले की सीमाओं को पहले ही सील कर दिया गया है।

Read More: अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाइट हाउस ने ट्वीटर पर पीएम मोदी को किया अनफॉलो, जानें ऐसा करने की वजह

जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब सरगुजा में किराना दुकान के साथ आवश्यक सामानों की दुकानें सुबह 7 से 5 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं, कृषि व गैर जरूरी सामानों की बिक्री के लिए 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

Read More: कोरिया जिले के इन लोगों ने कोरोना मरीजों के साथ किया था सफर, प्रशासन ने 47 लोगों को किया क्वारंटाइन

बता दें कि कल सरगुजा इलाके में दूसरे राज्यों से आए 10 मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई थी। इन सभी मजदूरों का रैपिड टेस्ट किट से जांच किया गया था, जिसमें सभी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन सभी मजदूरों का रायपुर एम्स में फिर से जांच किया जाएगा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का निर्देश, कहा- नहर लाईनिंग और सिंचाई योजना के मिट्टी के काम मनरेगा से कराएं

 
Flowers