उमरिया। बांधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघिन T42 और उसके एक शावक की मौत हो गई है। बाघिन T42 के तीन शावक भी लापता हैं। बाघिन और शावक के शिकार की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा- चंबल अंचल का सबसे बड़ा माफिया हैं कंसाना..
बता दें कि छह हाथी गश्ती दलों के द्वारा इलाके की निगरानी जा रही थी । एक सप्ताह से बाघिन और उसके चार शावकों की निगरानी की जा रही थी। बावजूद इसके बाघिन का शव मिलने से सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पंजाबी-आइरिश शख्स ने धरती की परिधि के बराबर चलने का दावा किया
बता दें कि सप्ताह भर पहले दो बाघ शावकों की मौत हुई थी, जिसका मामला भी गरमाया हुआ है।