टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, पार्क प्रबंधन ने बताई स्वाभाविक मौत | Tiger's body found in Tiger Reserve Park management told natural death

टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, पार्क प्रबंधन ने बताई स्वाभाविक मौत

टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, पार्क प्रबंधन ने बताई स्वाभाविक मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: April 6, 2020 2:38 am IST

सिवनी ।  पेंच टाइगर रिजर्व में एक वयस्क नर बाघ की मौत हो गई है। टी -21 नाम के इस बाघ का शव टाइगर रिजर्व के गस्ती दल को पार्क के कोर एरिया कर्माझिरी वनक्षेत्र के एक जलाशय के पास मिलाहै।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया- प्रज्वलित, विराट कोहली ने कहा- आइए दुनिया को दिखाते हैं…

पार्क प्रबंधन का कहना है कि ये बाघ 3 अप्रैल को गश्ती के दौरान बेहोशी की हालत में जलाशय में दिखाई दिया था, वनविभाग के अधिकारियों की मानें तो बाघ कमजोर और बीमार था, जिस पर लगातार नज़र रखी जा रही थी।

ये भी पढ़ें- मशहूर कोच और कमेंटेटर टॉम मूडी रोहित-वॉर्नर को मानते हैं दुनिया के …

बाघ जलाशय से निकलने का प्रयास करता रहा लेकिन कमज़ोर हालत की बजह से जलाशय से बहार नहीं निकल पाया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। प्रबंधन ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रबंधन ने बाघ की मौत को स्वाभाविक बताते हुए किसी भी तरह के शिकार की सम्भावना से इंकार किया है।

 
Flowers