Tiger is back: भानुप्रतापपुर इलाके में बाघ ने फिर दी दस्तक, पग चिन्ह मिलने के बाद इलाके के गावों में दहशत | Tiger enter in Bhanupratappur area found food print

Tiger is back: भानुप्रतापपुर इलाके में बाघ ने फिर दी दस्तक, पग चिन्ह मिलने के बाद इलाके के गावों में दहशत

Tiger is back: भानुप्रतापपुर इलाके में बाघ ने फिर दी दस्तक, पग चिन्ह मिलने के बाद इलाके के गावों में दहशत

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 03:44 PM IST
,
Published Date: January 22, 2020 2:56 am IST

भानुप्रतापपुर: बीते दिनों छत्तीसगढ़ के कई गावों में दहशत फैलाने वाले बाघ ने एक बार फिर भाुनप्रतापपुर इलाके में दस्तक दी है। बताया जा रहा है कि इलाके के मेनखेड़ा और भोथागांव के बीच बाघ के पग चिन्ह मिले हैं। इस बात की पुष्टि वन विभाग ने की है। बता दें कि बीते दिनों बाघ को दुर्ग, बालोद और धमतरी जिले के कई गांवों में देखा गया था। इसके बाद वह जंगल की ओर चला गया था, लेकिन एक बार फिर बाघ गांव की ओर लौट आया है।

Read More: मैट्रिमोनी साइट के जरिए महिला डॉक्टर से बढ़ाई दोस्ती, फिर मुलाकात करने होटल में बुलाकर किया रेप

वहीं, दूसरी ओर सोमवार की धमतरी। शहर से लगे गांव पोटियाडीह में एक बछड़े की लाश मिली है। लाश देख कर साफ था कि किसी जानवर ने उसका शिकार किया है। लेकिन इस बीच इलाके में बाघ की मौजूदगी की खबर आग की तरह फैल गई। इसके साथ में लोग दहशत में आ गए।

Read More: CGPSC 2018 में सफल अभ्यर्थियों को सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई, ट्वीट कर दिया प्रेरणादायक संदेश

वनविभाग की टीम पहुंची तो आस पास पंजो के निशान पाए गए, लेकिन वो बाघ के नहीं बल्कि किसी छोटे जंगली जानवर का होना बताया हैं। बताया गया कि जिस किसान के बछड़े को जानवर ने शिकार बनाया। उसके मुताबिक जानवर ने इससे पहले भी कई जानवरो को अपना शिकार बनाया है।

Read More: देर रात दो मेडिकल स्टोर्स में पुलिस का छापा, भारी मात्र में नशीली दवाएं जब्त

गौरतलब है कि 5 जनवरी को बाघ को बालोद जिले के लाटाबोड़ इलाके में देखा गया था। इस दौरान वन विभाग की टीम ने आशंका जताई थी कि बाघ गन्ने के खेतों में छिपा होगा। वहीं, बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने हाथियों और खोजी कुत्तों की भी मदद ली थी, ​लेकिन कुछ हाथ नहीं आया। इसके बाद बाघ अचानक गायब हो गया था।

Read More: व्यापार मेले में लगे कार शोरूम में भीषण आगजनी, बोलेरो-स्कॉर्पियो सहित आधा दर्जन वाहन जलकर खाक

 
Flowers