कवर्धा: कई राज्यों में कहर बरपाते हुए टिड्डा दल छत्तीसगढ की सीमा में फिर से वापसी की है। इससे पहले यह दल मध्यप्रदेष के कटनी, सिवनी जिले की ओर चला गया था, लेकिन फिर वापसी करते हुए मंडला जिले में अपना असर दिखा रहा था। टिड्डा दल मध्यप्रदेश के मंडला जिले के मोहगांव में डेरा जमाए हुए था, जो आज हवा की दिषा के अनुसार डिडौरी जिले की ओर बढ़ रह है।
बता दें कि मंडला और डिडौरी कवर्धा जिले से लगा हुआ है। ऐसे में हवा कर अगर रूख उत्तर की ओर होता है, तो टिड्डी दल का जिले में आने की संभावना बनी हुई है। वहीं, आगे बढ़ते हुए जिस दिशा में हवा चल रही है, तो ऐसे में कवर्धा जिले में टिड्डी बड़े रकबे में गन्ना, पपीता व सब्जी की की फसल को नुकासान पहुंचा सकते हैं।
Read More: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पहले इन फिल्मी सितारों ने भी की थी खुदकुशी, देखिए
बताया जा रहा है कि टिड्डी दल चार से पांच किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। जो कि किसानों के लिए घातक साबित होगा। फिलहाल कवर्धा जिले में कृशि विभाग द्वारा किड़े से निपटने के लिए पेस्ट साइट, पावर स्पे्र व टैक्टर स्प्रे की व्यवस्था करने का दावा कर रही है।