डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान योजना से हजारों मरीजों को मिला इलाज, अस्पतालों में 20 प्रतिशत बिस्तर हैं आरक्षित | Thousands of patients received treatment from Dr. Khubchand Baghel Health Support Scheme, Ayushman Yojana

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान योजना से हजारों मरीजों को मिला इलाज, अस्पतालों में 20 प्रतिशत बिस्तर हैं आरक्षित

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान योजना से हजारों मरीजों को मिला इलाज, अस्पतालों में 20 प्रतिशत बिस्तर हैं आरक्षित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: May 5, 2021 1:44 pm IST

रायपुर। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान योजना के अन्तर्गत अब तक प्रदेश के शासकीय एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमण से पीड़ित 5 हजार 157 मरीजों का इलाज किया गया है। राज्य शासन ने उक्त दोनों योजनाओं के हितग्राहियों के लिए अस्पताल में उपलब्ध कुल बिस्तरों में से 20 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करने के निर्देश दिए है।
Read More News: अब ये शख्स कभी नहीं काटेगा पेड़! 2 सागौन काटने पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना

शासकीय एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में योजना अन्तर्गत कोविड.19 के उपचार हेतु दरें जनरल वार्ड हेतु प्रतिदिन 2 हजार एचडीयू आक्सीजन हेतु प्रतिदिन 5 हजार 5 सौ आईसीयू, बिना वेंटीलेटर प्रतिदिन 7 हजार व आईसीयू वेंटीलेटर के साथ प्रतिदिन 9 हजार शासन द्वारा निर्धारित की गई हैं।

Read More News: अब ये शख्स कभी नहीं काटेगा पेड़! 2 सागौन काटने पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना
योजना के अंतर्गत 3 हजार 978 मरीजों का शासकीय चिकित्सालयों में एवं 1179 मरीजों का निजी चिकित्सालयों में इलाज किया गया है। इस तरह रायपुर जिले 862 बलौदाबाजार जिले 545 दुर्ग जिले 379ए रायगढ़ जिले 361जशपुर जिले 341सरगुजा जिले 324 राजनांदगांव जिले 322 बालोद जिले 305कांकेर जिले 240 कोरबा जिले 196जांजगीर.चांपा जिले185 बिलासपुर जिले 172 बेमेतरा जिले 127 धमतरी जिले 123बीजपुर जिले 110कोरिया व महासमुंद जिले से 94.94 बस्तर जिले 71 कोण्डागांव जिले 63 मुंगेली व नारायणपुर जिले से 57 कबीरधाम जिले 55गरियाबंद जिले 23दंतेवाड़ा जिले 22सुकमा जिले 21सूरजपुर जिले 7 व बलरामपुर जिले 1 मरीज को इस तरह राज्य के ग्रामीण व शहरी अंचलों के मरीजों को मिला के कुल 5 हजार 157 मरीजों को आयुष्मान भारत योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ दिया गया है।
Read More News: अब ये शख्स कभी नहीं काटेगा पेड़! 2 सागौन काटने पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना

 
Flowers