अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हुआ है। नया आदेश जारी कर अब शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना जांच किया जा रहा है। इस दौरान दूल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
Read More News: UP पुलिस की टीम पर बदमाशों ने किया हमला, चंगुल से इनामी सौरव भदौरिया को छुड़ाकर हुए फरार
दूल्हा के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया। वहीं जिला प्रशासन ने शादी को रुकवा दिया है। जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के लुंड्रा में शादी समारोह चल रहा था, इस बीच जिला प्रशासन की टीम ने दूल्हा समेत सभी लोगों की कोरोना जांच की। रिपोर्ट में दूल्हा पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल शादी को रुकवा दिया।
Read More News: मदिरा पर महाभारत! मदिरा प्रेमियों को चौराहे पर गाड़ी लगाकर मुहैया कराया जा रहा शराब…बिना तैयारी शुरू कर दी होम डिलीवरी?
बता दें कि जिला प्रशासन ने शादी समारेह में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसी तहत जांच हुई। वहीं एसडीएम, तहसीलदार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि आज जिले में 300 से ज्यादा शादी की अर्जियां आई हैं। वहीं गांवों में कोटवारों की सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीम जांच कर रही है।
Read More News: कोरोना माता का उपवास रखकर पूजा-पाठ में जुटी महिलाएं, काली मंदिर में उमड़ी भीड़
Follow us on your favorite platform: