भोपाल। कोरना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति है, ऐसे में गरीब और निम्न आय वर्ग के सामने रोजीरोटी का संकट है। वहीं घरों में कैद लोगों को भी रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 21 दिनों के लॉक डाउन के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर घरों से निकलकर सामान की खरीदी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना का खिलाफ शिक्षकों ने ज्ञान के साथ धन की भी दी मदद, 1 करोड़ 1…
वहीं लोगों की परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ मामलों में लोगों को राहत देने का ऐलान किया है। लॉक डाउन में बेहद आवश्यक कार्यो वाले लोगों को राहत देने के लिए दिशा निर्देशजारी किए हैं। इन निर्देशों के मुताबिक प्रसूता और मरीजों अस्पताल आने जाने की अनुमति प्रशासन उपलब्ध कराएगा । वहीं
शोकाकुल परिवार के परिजनों को अस्पताल आने जाने की अनुमति भी उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- हादसा: चंबल नदी में तेज रफ्तार कार गिरी, पति-पत्नी और बच्ची की मौत
गांव से शहर दूध लाने वालों को सुबह 6 से 10 बजे तक छूट दी गई है। इन सभी लोगों के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है कि इन सभी लोगों को परेशान ना किया जाए।
सब्जी की आपूर्ति पर किसी भी प्रकार की रोक टोक ना लगाने के निर्देश
दिए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर कहा गया है कि
फ्लोर मिल और आटा चक्की खुली रखें, लेकिन
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।
Follow us on your favorite platform: