कल शाम लगभग पूरे रायपुर शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, चलेगा मरम्मत कार्य | There will be no supply of water in almost the entire Raipur tomorrow evening

कल शाम लगभग पूरे रायपुर शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, चलेगा मरम्मत कार्य

कल शाम लगभग पूरे रायपुर शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, चलेगा मरम्मत कार्य

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: January 29, 2021 3:02 pm IST

रायपुरः राजधानी रायपुर के लगभग पूरे शहर में कल पानी की सप्लाई नहीं होगी। बताया गया कि इंटेक वेल की मरम्मत कार्य के चलते कल शाम जलापूर्ति नहीं होगी। कल 30 में से 23 टंकियों को कल पानी नहीं मिलेगा। वहीं, निगम ने दावा किया है कि रविवार शाम तक जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।

Read More: SEX से 24 घंटे पहले महिला और पुलिस को देनी होगी जानकारी, इस युवक के लिए कोर्ट का फरमान

इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
भाटागांव, चंगोराभाटा, कुषालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरेना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, मंडी, सड्डू दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी ओव्हर हेड टैंक से जुड़े इलाकों में कल शाम पानी नहीं आएगा।

Read More: पहली से 8वीं तक के बच्चों का जनरल प्रमोशन, 9वीं और 11वीं की स्थानीय स्तर पर होंगी परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश