स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ बनाने फंड की कमी नहीं, कोरोना की तीसरी लहर के प्रबंधन की करें बेहतर व्यवस्था: सीएम भूपेश बघेल | There is no shortage of funds to strengthen the health facility, make better arrangements to manage the third wave of Corona: CM Bhupesh Baghel

स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ बनाने फंड की कमी नहीं, कोरोना की तीसरी लहर के प्रबंधन की करें बेहतर व्यवस्था: सीएम भूपेश बघेल

स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ बनाने फंड की कमी नहीं, कोरोना की तीसरी लहर के प्रबंधन की करें बेहतर व्यवस्था: सीएम भूपेश बघेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: July 3, 2021 2:00 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में ग्रामीण अंचल में लोगों को सहजता से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से हाट-बाजार क्लिनिक योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण अंचल के हाट-बाजारों में नियमित रूप मेडिकल टीम जाए, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हो, उन्हें निःशुल्क दवाएं मिले। इसके लिए पर्याप्त प्रबंध किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने हाट-बाजार क्लिनिक के लिए आवश्यकतानुसार चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती तथा एम्बुलेंस वाहन का इंतजाम करने के निर्देश दिए।

Read More: आंगनबाड़ी केंद्र में 9वीं की छात्रा से 9 महीने तक किया ​गैंगरेप, प्रेग्नेंट हुई तो खुला राज, तीन नाबालिगों ने दिया अंजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाट-बाजार क्लिनिक योजना को सुदृढ़ करने से कोरोना महामारी के नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य में की जा रही स्वास्थ्यगत तैयारियों की भी गहन समीक्षा की और कहा कि इसके लिए फंड की कमी नहीं होगी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. आलोक शुक्ला एवं सचिव सहला निगार, विशेष सचिव सी.आर. प्रसन्ना, एन.एच.एम. की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक कार्तिकेय गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: खेतों के ढलान वाले हिस्से में बनाए कुआं और तालाब, समीक्षा बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने बैठक में कांकेर, कोरबा एवं महासमुंद में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण, चिकित्सा उपकरण सहित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी शासकीय चिकित्सालयों में मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने तथा हॉस्पिटल परिसर के पास जेनेरिक दवाओं की दुकान के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सीजीएमएससी के माध्यम से चिकित्सालयों में अधोसंरचना के निर्माण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए तकनीकी अधिकारियों की कमी को प्रतिनियुक्ति के माध्यम से पूरा करने के निर्देश दिए गए। 

Read More: एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनी आलिया भट्ट, शाहरुख की कंपनी के साथ मिलकर बना रही ‘डार्लिंग्स’, निर्माता बनने के बाद ऐसी गुजरी पहली रात

मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालयों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट, ऑक्सीजन सिलेण्डर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में खूबचंद बघेल आयुष्मान भारत योजना का राज्य के लोगों को लाभ सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित 179 शासकीय चिकित्सालयों में ओटी, लेबर रूम, ब्लड बैंक एवं हमर लैब की स्थापना सहित कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने आवश्यकतानुसार यहां मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। बैठक में नर्सिंग होम एक्ट में छूट की मांग को लेकर चर्चा की गई। 

Read More: वकीलों को ट्रेन यात्रा की अनुमति नहीं ! हाईकोर्ट ने नहीं दी राहत, 3 अगस्त तक करना होगा इंतजार

बैठक में जानकारी दी गई कि कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए बीते छह माह में वेंटीलेटर की संख्या 280 से बढ़कार 723, आईसीयू बेड 406 से बढ़कर 629, ऑक्सीजन कांसंट्रेटर 1061 से बढ़कर 5142, ऑक्सीजन सिलेण्डर 5203 से बढ़कर 14,744, ऑक्सीजन प्लांट 6 से बढ़कर 23 तथा मल्टी पैरा मॉनिटर की संख्या 624 से बढ़कर 1124 हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी पीएचसी में 5 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, 15 ऑक्सीजन बेड, 15 जंबो सिलेण्डर, 4 आईसीयू बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सभी जिला चिकित्सालयों में ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर, 30 आईसीयू बेड वेंटीलेटर सहित 2 शिशु वेंटीलेटर तथा ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है। इसी तरह चिकित्सा महाविद्यालयों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Read More: विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 50 फीसदी पदों पर होगी सीधी भर्ती: मंत्री टीएस सिंहदेव

 
Flowers