रायपुर: राजधानी रायपुर में नशे के कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को पुलिस ने दो बड़े सप्लायरों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सप्लायर रईस घराने के लोगों को ड्रग्स की सप्लाई करते थे, जिनमें कुछ महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं। इसी बीच खबर आई है कि छोटापारा इलाके में नशा करने से मना करने पर एक महिला को युवकों चाकू मार दिया है। इस घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया है। इस घटना से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे नजदीकी अस्पाल ले जाया गया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को धर दबोचा है।
Read More: मेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, जांजगीर जिले की थी रहने वाली
मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां छोटापारा इलाके में रहने वाली एक महिला पर युवकों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि महिला ने नशा करने से मना किया था, जिसके बाद आक्रोशित युवकों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। फिलहाल महिला का उपचार जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि आईबीसी 24 द्वारा रायपुर में चौतरफा फैले नशे कारोबार का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। हमारे चैनल द्वारा सवाल उठाने के साथ ही परत दर परत शहर में गहरी जड़ जमा चुके नशा कारोबारियों के नाम भी सार्वजनिक होने लगे हैं। इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो स्मगलरों को धर दबोचा है। साथ बड़ा खुलासा हुआ है की दोनों ड्रग स्मगलर पिछले दो साल से रायपुर में घूम-घूम कर कोकिन बेच रहे थे, लेकिन इस दौरान दोनों पुलिस की पकड़ में नहीं आए। पुलिस को चकमा देकर दोनों स्मगलर शहर के युवक-युवतियों समेत होटल, नाइट क्लब और बड़े शिक्षण संस्थानों के युवाओं के बीच अपना कारोबार जमा लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।