तांत्रिक ने सो रहे दंपती पर पेट्रोल डालकर कर दिया आग के हवाले, ऐसे पहुंची पुलिस आरोपी तक | The tantrik put petrol on the sleeping couple and set them on fire, in this way the police reached the accused

तांत्रिक ने सो रहे दंपती पर पेट्रोल डालकर कर दिया आग के हवाले, ऐसे पहुंची पुलिस आरोपी तक

तांत्रिक ने सो रहे दंपती पर पेट्रोल डालकर कर दिया आग के हवाले, ऐसे पहुंची पुलिस आरोपी तक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 19, 2021 5:33 pm IST

बैतूल: जिले के घोड़ाडोंगरी में लेन-देन विवाद के चलते एक तांत्रिक ने सो रहे दंपती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पति रामराव धुर्वे की रविवार शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 10 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज 4 संक्रमितों की मौत

दरअसल आरोपी तक पहुंचने में एक लकड़ी ने अहम भूमिका निभाई, जिसे कुबड़ी कहते हैं और इसका उपयोग सिर्फ तांत्रिक करते हैं। मौके पर यही लकड़ी मिली थी, जिसके बाद पुलिस तांत्रिक तक पहुंची। आरोपी तांत्रिक ने बताया कि रामरती बाई उसकी गुरु बहन है, जिसने मकान बनाने के लिए रुपए उधार लिए थे। लेकिन वापस मांगने पर पति गोली मारने की धमकी दे रहा था। इसी के बाद आरोपी ने पेट्रोल डालकर वारदात को अंजाम दिया।

Read More: सराफा कारोबारी को नौकर पर था पूरा भरोसा, घर पर भी था आना जाना, लगा गया करोड़ो का चूना

 

 
Flowers