विधायक ने परिवार सहित खुद को किया एहतियातन क्वारंटाइन, कोरोना संक्रमित युवक के साथ बिताया था समय | The legislator quarantined himself with family Time spent with corona infected young man

विधायक ने परिवार सहित खुद को किया एहतियातन क्वारंटाइन, कोरोना संक्रमित युवक के साथ बिताया था समय

विधायक ने परिवार सहित खुद को किया एहतियातन क्वारंटाइन, कोरोना संक्रमित युवक के साथ बिताया था समय

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: April 14, 2020 11:39 am IST

कोरबा। जिले के कटघोरा में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप देखा जा रहा है। इस इलाके सहित पूरे कोरबा में  सर्तकता बरती जा रही है। वहीं अब स्थानीय विधायक ने परिवार सहित खुद को एहतियातन क्वारंटाइन कर लिया है। दरअसल विधायक एक युवक के संपर्क में आए थे, बाद में  वह युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है।

ये भी पढ़ें- कल होगी मोदी कैबिनेट की अहम बैठक, राहत पैकेज सहित कई जरूरी मुद्दों …

बता  दें कि विधायक कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में थे, युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधायक ने परिवार सहित खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बीते 1 अप्रैल को विधायक की संक्रमित युवक से मुलाकात हुई थी । दोनों कोरबा के पसान में आधे घंटे तक साथ रहे थे।

ये भी पढ़ें- ब्राइट स्टार ने दिए 2.50 करोड़ तो मास्टर ईशान ने भी तोड़ दिया अपना ग…

13 अप्रैल तक की बात करें तो कोरबा जिले में लिए गए कुल 1084 सैंपल लिए गए है। सिर्फ कटघोरा में ही 4 दिनों 954 सैंपल में लिए गए। अब तक 360 सैंपलों की हो चुकी है जांच। 360 सैंपलों में से 23 पॉजिटिव केस मिले हैं। इलाज के बाद दो पॉजिटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं 21 संक्रमित मरीजों का एम्स रायपुर में इलाज जारी है। बाकी सैंपल की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर ने जानकारी दी है। कोरबा जिले में सैंपलिंग की क्षमता दोगुनी की की गई है। जिले के सभी एंबुलेंस अलर्ट मोड पर रखे गए है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, फैली सनसनी

कोरबा जिले में पांच क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए है। 111 लोगों को आइसोलेशन पर रखा गया हैं। वहीं दो निजी होटलों को अधिग्रहित किया गया है। छुरी के एकलव्य स्कूल को 200 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। झगरहा आईटी कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है।