IBC24 की खबर का असर! CM कन्या विवाह और रेडी-टू-ईट में गड़बड़ी मामले में जांच टीम का गठन, 20 मई तक सौंपनी होगी रिपोर्ट  | The impact of the news of IBC24! CM team constitutes probe team in case of disturbances in marriage and ready-to-eat, report to be submitted by May 20

IBC24 की खबर का असर! CM कन्या विवाह और रेडी-टू-ईट में गड़बड़ी मामले में जांच टीम का गठन, 20 मई तक सौंपनी होगी रिपोर्ट 

IBC24 की खबर का असर! CM कन्या विवाह और रेडी-टू-ईट में गड़बड़ी मामले में जांच टीम का गठन, 20 मई तक सौंपनी होगी रिपोर्ट 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: May 16, 2021 3:38 pm IST

रायपुर: CM कन्या विवाह और रेडी-टू-ईट में अनियमितता के मामले को लेकर महिला एवं बाल विकास की संचालक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। जांच समिति में संयुक्त संचालक क्रिस्टीना लाल, वित्त विभाग के संयुक्त संचालक भावेश कुमार दुबे, स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक आरजे कुशवाहा और प्रियंका केश को शामिल किया गया है। मामले की जांच के बाद टीम विभागीय सचिव रीना बाबा साहब कंगाले को 20 मई तक रिपोर्ट सौंपेगी। बता दें कि इस खबर को हमारे चैनल IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद शासन ने संज्ञान लिया है।

Read More: 23 मई तक तक नहीं मिलेगी शराब, तीन जिलों में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, दुकानें खोलने का समय तय

दरअसल जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोंदले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट योजना मे 30 लाख की गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अपने घर पर अनशन पर बैठ गए थे। सुधाकर बोंदले का आरोप है कि मामले में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद भी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Read More: कोरोना संकट से तेजी से उबर रहा छत्तीसगढ़, पॉजिटिविटी दर में दर्ज की गई बड़ी कमी, देखें स्थिति

दो​षी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सुधाकर बोंदले ने जिला कलेक्टर से अनशन की अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने अपने घर पर ही मोर्चा खोल दिया था। अब मामले में संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

Read More: अब सिर्फ इन 34 दुकानों से होगी शराब की होम डिलीवरी, शराब दुकानों तक पहुंच रहे लोग

Image

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers