फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, कई रेलवे कर्मचारियों के साथ कर चुका है ठगी | The fake Loko pilot was arrested by RPF police

फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, कई रेलवे कर्मचारियों के साथ कर चुका है ठगी

फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, कई रेलवे कर्मचारियों के साथ कर चुका है ठगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: June 8, 2019 1:47 pm IST

होशंगाबाद । इटारसी स्टेशन पर फर्जी लोको पायलट को आरपीएफ पुलिस ने प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया है,आरोपी ठगी के लिये शिकार की तलाश में प्लेटफार्म पर घूम रहा था। आरोपी पैसे दुगने करने के नाम पर कई रेलवे अधिकारियों के साथ अन्य लोगों को ठग चुका है। आरोपी के खिलाफ इटारसी थाने में भी एक ठगी का मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ कांड, मासूम ट्विंकल की नृशंस हत्या से हिला देश, आरोपियों को फ…

इटारसी आरपीएफ पुलिस ने शनिवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर घूम रहे एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है आरोपी भवानी कौरव खुद को रेलवे का फर्जी लोको पायलेट और गार्ड बताता था। रेलवे कर्मचारियों से हजारों रुपये की ठगी दुगने पैसे करने के नाम पर करता था ।

ये भी पढ़ें- ममता ने फिर दिखाए सख्त तेवर, नीति आयोग कि बैठक से किया किनारा, जानि…

बीते दो माह पूर्व भी आरोपी द्वारा रेलवे कर्मचारी को दुगने पैसे करने के नाम पर 17 हजार रुपये की ठगी की थी। रेलवे कर्मचारी द्वारा इटारसी थाने में मामला दर्ज कराया था । इसके अलावा आरोपी अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बना चुका है । आरपीएफ पुलिस द्वारा आरोपी के बयान दर्ज कर इटारसी पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपेगी।