पिता-पुत्र की हैवानियत, हवस पूरी कर युवती का कर दिया 60 हजार रुपए में सौदा, पीड़िता ने सुनाई आपबीती  | The cruelty of father-son, after fulfilling the lust, the girl got a deal for 60 thousand rupees

पिता-पुत्र की हैवानियत, हवस पूरी कर युवती का कर दिया 60 हजार रुपए में सौदा, पीड़िता ने सुनाई आपबीती 

पिता-पुत्र की हैवानियत, हवस पूरी कर युवती का कर दिया 60 हजार रुपए में सौदा, पीड़िता ने सुनाई आपबीती 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: July 13, 2021 5:33 pm IST

भोपाल: प्रदेश की राजधानी से शादी का प्रलोभन देकर युवती से रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अरोपी पिता-पुत्र ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। हैरानी की बात ये है कि रेप करने के बाद आरोपियों ने युवती का 60 हजार रुपए में सौदा भी कर दिया। फिलहाल मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने की बात कही है।

Read More: ‘काट डालूंगा…भले ही मुझे जेल जाना पड़े’, पद की मर्यादा भूल गुंडों की भाषा बोल रहे डिप्टी कलेक्टर, देखें वायरल वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिता पुत्र ने रेप के बाद युवती का विदिशा निवासी एक शख्स के पास 60 हजार रुपए में सौदा कर दिया था। युवती का सौदा शादी करने का प्रलोभन देकर किया गया था। युवती को खरीदने वाला युवक शादी करने से पहले वकील के पास लेकर पहुंचा, जहां युवती ने अपनी आपबीती सुनाई।

Read More: आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है यह विशेष संरक्षित जनजाति, मरीजो को कंधों में लादकर पैदल चलना पड़ता है कई किलोमीटर

मामले में रातीबड़ पुलिस धोखाधड़ी और छोला मंदिर पुलिस करेगी रेप केस की जांच करेगी।

Read More: राजनांदगांव जिले में नहीं मिला आज एक भी नया कोरोना मरीज, प्रदेश में 4 संक्रमितों की मौत

 
Flowers