प्रेमिका नर्स के साथ मिलकर कंपाउंडर ऐसे चोरी करता था रेमडेसिविर, जानकार उड़ जाएंगे होश | The compounder used to steal Remdasivir in collaboration with the beloved nurse

प्रेमिका नर्स के साथ मिलकर कंपाउंडर ऐसे चोरी करता था रेमडेसिविर, जानकार उड़ जाएंगे होश

प्रेमिका नर्स के साथ मिलकर कंपाउंडर ऐसे चोरी करता था रेमडेसिविर, जानकार उड़ जाएंगे होश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : April 23, 2021/7:52 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट काल में भी लोग आपदा को अवसर में बदलने से नहीं चूक रहे हैं। गंभीर मरीजों के लिए अति आवश्यक दवा रेमडेसिविर की देश में लगातार मांग बढ़ रही है। किल्लत के बीच रेमडेसिविर की जमकर कालाबाजारी भी हो रही है। ताजा मामला जेके अस्पताल का है।

Read More News: मेडिकल बुलेटिनः छत्तीसगढ़ में आज 207 कोरोना मरीजों की मौत, 16750 नए संक्रमितों की पुष्टि

जानकारी के अनुसार आरोपी कंपाउंडर अपने प्रेमिका नर्स के साथ मिलकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी करता था। चोरी करने के बाद इंजेक्शन को 20 से 30 हजार में बेचते थे। खुलासे के बाद कोलार थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।

Read More News: देश की पहली Oxygen Express ट्रेन विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र के लिए रवाना, कोरोना मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत 

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी खाली वायल रखकर भरा वायल की चोरी कर लेते थे। इस तरह दोनों ने कई बार इंजेक्शन की चोरी की। वहीं सीसीटीवी से दोनों के काले कामों का खुलासा हुआ है। पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Read More News: भूपेश की मांग..एक हो दाम…केंद्र से पूछा- केंद्र-राज्य के लिए एक ही दर पर वैक्सीन उपलब्ध क्यों नहीं