दरभा डिवीजन के एक्शन टीम का कमांडर था मारा गया दूसरा नक्सली, एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि | The commander of the action team of Darbha Division was the second Naxalite killed SP Shalabh Sinha confirmed

दरभा डिवीजन के एक्शन टीम का कमांडर था मारा गया दूसरा नक्सली, एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि

दरभा डिवीजन के एक्शन टीम का कमांडर था मारा गया दूसरा नक्सली, एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: April 27, 2020 8:06 am IST

सुकमा। शनिवार को दामनकोंटा के जंगलों में डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ में मारे गए दूसरे नक्सली की पहचान हो गई है।

ये भी पढ़ें- एक परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, बहू ही न…

मारा गया नक्सली दरभा डिवीजन के एक्शन टीम का कमांडर मुकेश मरकाम है। मुकेश पर 8 लाख का ईनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के अगले दिन मुकेश मरकाम का शव मौके से बरामद किया गया था। मुकेश मरकाम के शव के पास से बंदूक समेत कई नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें- होमगार्ड को सरेराह उठक-बैठक कराने वाले अफसर का प्रमोशन

बता दें कि शनिवार को डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी । मुठभेड में पहले ही एक नक्सली का शव बरामद किया जा चुका है। दूसरे शव की पहचान दरभा डिवीजन के एक्शन टीम के कमांडर मुकेश मरकाम के रुप में हुई है, इसकी पुष्टि  एसपी शलभ सिन्हा ने भी की है।