भोपाल: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने वाले 2 सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस विभाग ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि जांच के बाद और भी पुलिसकर्मियों के नाम सामने आ सकते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने 18 अप्रैल को क्राइम ब्रांच की टीम ने आकर्ष सक्सेना और उसके एक साथी को रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया था। लेकिन दोनों आरोपियों को एमडी अहिरवार और हरिकिशन वर्मा ने लाखों रुपए लेकर छोड़ दिया था। मामले में अब पुलिस विभाग ने एमडी अहिरवार और हरिकिशन वर्मा को निलंबित कर दिया है।
Follow us on your favorite platform: