दमोह: बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पथरिया बिधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी बनाया गया है। लेकिन वे लंबे समय से फरार हैं। वहीं, मामले में पुलिस की 11 टीम विधायक पति सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच खुद विधायक राम बाई ने अपने पति से सरेंडर करने की अपील की है।
रामबाई ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा है कि आप जहां कहीं भी हो न्यायालय या पुलिस के सामने सरेंडर कर दीजिए। हमने 26 मार्च को जमानत के लिए सुप्रीम में अर्जी लगाई है। मुझे अंदेशा है कि कहीं खारिज न हो जाए। आप जहां कही भी हो सरेंडर कर दीजिए, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
Read More: गृह मंत्रालय ने इस चर्चित IPS अफसर को समय से पहले कर दिया रिटायर, जानिए क्या थी वजह?
बता दें कि आरोपी गोविंद सिंह की तलाश में जुटी पुलिस ने परिहार नाका स्थित उनके आवास में दबिश दी। इस दौरान उनके आवास पर 100 से अधिक पुलिसकर्मी वहां पहुंच थे। पुलिसकर्मियों ने विधायक रामबाई सिंह एवं उनके परिजनों से आरोपी गोविंद सिंह के बारे में पूछताछ की।
गौरतलब है कि गोविंद सिंह पर पुलिस ने ईनाम का भी ऐलान किया है। पुलिस ने आरोपी का पता बताने वाले को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। हालांकि पुलिस ने पहले ईनाम की रकम 30 हजार रुपए ऐलान किया था, लेकिन बाद में बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई।