शहडोल: जिले के खेटपुर के जंगलों में इन दिनों तंदूपत्त तोड़ाई का काम चल रहा है, रोजाना सैकड़ों मजदूर यहां तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल में आते हैं। लेकिन आज तेंदूपत्ता तोड़ रहे मजदूरों की आंखें उस वक्त फटी रह गई, जब उनका सामना बाघ से हो गया। बाघ को सामने देखकर मजदूरों के पैरों तले जमीन खिसक गई, इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में पेंड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
दरसअल खेटपुर का जंगल संजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है, जिसके चलते जंगल जानवर कॉरिडोर से भटकर कर जंगलों और गांवों में आ जाते हैं। बताया जा रहा है कि आज तेंजूपत्ता तोड़ने वाले मजदूर जंगन पहुंचे थे। इस दौरान उसका सामना बाघ से हो गया, इसके बाद वे पास के पेंड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाई। वहीं पेंड़ पर से ही मजदूरों ने बाघ का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Read More: राजभवन पहुंचा कोरोना वायरस का संक्रमण, राजधानी में मिले 32 नए पॉजिटिव मरीज