रायपुर। राजधानी रायपुर के 5 इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी शुरु की गई है। अत्याधिक मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में जल्द ही जिला प्रशासन आदेश जारी करेगा।
ये भी पढ़ें- सेना में स्थायी कमीशन : न्यायालय ने महिला अधिकारियों की याचिकायें स…
वहीं कोरोना के नए निर्देश पर रायपुर कलेक्टर का बयान सामने आया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार होली समेत सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर में सामूहिक पूजा पर रोक लगा दी गई है। अन्य राज्य से आने वालों को 7 दिन के होम क्वारंटाइन में जाना अनिवार्य किया गया है। बिजनेस के लिये 2- 3 दिन के लिए आने वालों को होम क्वारंटाइन से छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- पॉर्न स्टार का खून पीते पकड़ा गया था ये महान खिलाड़ी, अब बना इस टीम…
सिनेमाघर और मॉल में प्रशासन की टीम टेस्टिंग भी करेगी, रायपुर के जिन 5 जगहों में ज्यादा केस आए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
नया स्ट्रेन वाला कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की बात जिला प्रशासन ने की है।
ये भी पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 53,476 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, 251 की…
कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। हीरापुर के अविनाश प्राइड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अविनाश प्राइड में 50 से ज्यादा मरीज
मिल चुके हैं, यहां 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
Follow us on your favorite platform: