रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवार्ड में देश में पांचवा स्थान हासिल किया है। वहीं, विश्व रैंकिंग में भी रायपुर एयरपोर्ट को 50वां रैंक हासिल हुआ है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से हर तीन महीने में विश्व के तमाम बड़े एयरपोर्ट का सर्वे किया जाता है और सुविधाओं का आंकलन किया जाता है।
इस साल जनवरी-मार्च में रायपुर एयरपोर्ट को 4.76 रेटिंग मिली थी और विश्व रैंकिगं में 55वां स्थान हासिल किया था, लेकिन सुविधाओं में सुधार के बाद अप्रैल-जून में एयरपोर्ट की रेटिंग में सुधार हुआ और 4.78 रेटिंग दर्ज की गई। वहीं, विश्व रैकिंग में 5 स्थान की छलांग लगाते हुए रायपुर एयरपोर्ट को 50वां स्थान मिला है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने इस सर्वे के लिए देश 24 एयरपोर्ट को शामिल किया था। जिसका संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा हम आपकों बता दें कि कस्टमर सैटिस्फेक्शन इंडेक्स सर्वे में रायपुर एयरपोर्ट ने पहले स्थान पर काबिज है।
Read More: ऋतिक रोशन के सितारे बुंलदियों पर, जल्द शुरु करेंगे कृष 4 की शूटिंग