'सूखी' नदी में अचानक बाढ़, पुलिया निर्माण में लगे 7 मजदूर फंसे | Sudden floods in the dry river 7 laborers engaged in construction of culverts are trapped

‘सूखी’ नदी में अचानक बाढ़, पुलिया निर्माण में लगे 7 मजदूर फंसे

'सूखी' नदी में अचानक बाढ़, पुलिया निर्माण में लगे 7 मजदूर फंसे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : June 30, 2019/11:36 am IST

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी बोपाल और कई इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से रहात मिली है, वहीं तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। एक अप्रत्याशित घटना के चलते नदी में आई अचानक आई बाढ़ से आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर पानी के बीच फंस गए।

ये भी पढ़ें- नदी के बीचो-बीच रेत खनन में लगे थे पांच वाहन, अचानक बढ़ गया जल स्तर…

पिछले चौबीस घंटों में हुई भारी बारिश से बुरहानपुर के निम्बोला थाना क्षेत्र के ग्राम बसाड़ मार्ग पर स्थित सूखी नदी में अचानक बहाव तेज हो गया । देखते ही देखते सूखी नदी में बाढ़ आ गई। इस नदी में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर पुलिया निर्माण में लगे हुए थे। कुछ मजदूर तो नदी से दूर काम कर रहे थे । लेकिन 7 मजदूर नदी के बीचों बीच काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- भाजपा के तीन पूर्व सांसद पर सरकार सख्त, कई योजनाओं में गड़बड़ी का आ…

अचानक बढ़े पानी से मजदूरों ने ऊंचाई की जगह पर गए लेकिन देखते ही देखते उनके आसापस इतना पानी भर गया, कि वहां से निकल पाना मजदूरों के लिए मुश्किल हो गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरु किया।

ये भी पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा- ये सरकार आरोप लगाना जानती है, जांच करा…

जानकारी के मुताबिक निम्बोला थाना क्षेत्र के ग्राम बसाड़ मार्ग पर रविवार दोपहर को सूखी नदी में बाढ़ आ गई । अचानक आये बहाव में सात मजदूर फंस गए। अचानक आये पानी को देख मजदूर सुरक्षित जगह पहुंचने की कोशिश में लगे रहे लेकिन तेज बहाव के कारण सफल नहीं हो सके। दो घंटे से भी अधिक समय तक फंसे होने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया । मजदूर नदी पर बन रहे पुल निर्माण का काम कर रहे थे और पानी के बहाव के बीच अधूरे पड़े पिलर पर बैठे कर किसी तरह खुद को बहने से रोका | बुरहानपुर में रविवार को सुबह से ही तेज बारिश हुई, वहीं शनिवार को भी यहां अच्छी बारिश हुई थी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SR3GX3e8h60″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>