कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम, हर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड | Strong arrangements for rescue from Corona Isolation wards made in every hospital

कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम, हर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम, हर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : March 15, 2020/4:51 am IST

महासमुंद । कोरोना को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में अलर्ट घोषित किया गया है । कोरोना को महामारी मानते हुए उससे बचाव की तैयारी की जा रही है । इसी कड़ी में महासमुंद जिले में भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं । जिले के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी को 31 मार्च तक के लिए एतिहातन बंद कर दिए गए हैं ।

ये भी पढ़ें- रमन सरकार में बने नालंदा परिसर को लेकर उठी जांच की मांग, आरटीआई में…

जिले के जिला अस्पताल एवं सभी निजी अस्पतालों में 28 बेड आइसोलेशन वार्ड बनाकर सुरक्षित किए गए हैं। कोरोना संदिग्ध मरीजों को के लिए 40 पर्सनल प्रोटेकटिव इक्यूपमेंट मंगाए गए हैं । जिसमें दस्ताना ,फेस मास्क ,ऐपरान, गम बूट ,गोग्लस ,हैट कैप शामिल हैं ।

ये भी पढ़ें- रेलवे कर्मचारियों के साथ करोड़ों की ठगी, फर्जी आधार- पेनकार्ड बनाकर …

कोरोना को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि कोरोना से बचाव ही इसका इलाज है । जिसे लेकर जरुरी तैयारियां की जा रही हैं । सर्दी ,जुकाम के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी भी जल्द शुरु करने की योजना भी जिला अस्पताल में बनाई गई है ।