बलरामपुर । बलरामपुर जिले में कोरोना का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है। जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी में कोरोना विस्फोट हुआ है। वाड्रफनगर पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी समेत 20 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा-
कोरोना संक्रमित सभी पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं थाने में अब सिर्फ पांच से छह पुलिसकर्मी ही रह गए हैं, जो थाने का कामकाज संभालेंगे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या आंदोलन का समर्थन करने वाली पहली पार्टी कांग्रेस थी: जुगलबंदी: द बीजेपी बिफोर
संक्रमित पुलिसकर्मियों में जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिसकर्मियों के इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।