इंदौर। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने निकले । इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि गोपाल भार्गव को पहले आत्ममंथन करना चाहिए । पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश ने नरेंद्र मोदी सरकार को 28 सीटें जीत कर दी गई है और उसके बावजूद मोदी सरकार में 2800 करोड़ रुपए मध्यप्रदेश के बजट के काट दिए गए हैं, उसका क्या कारण था। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने ढाई रुपए पेट्रोल पर बढ़ा कर एक तमाचा मारा है ।
ये भी पढ़ें- प्रदेश के इन जिलों में आज तेज बारिश की संभावना, जानिए राजधानी में अब तक कितनी बारिश
मंत्री पटवारी ने कहा कि 3 दिन में मध्यप्रदेश का बजट आना है और बजट छपने के लिए भी भेजा जा चुका था, ऐसे में उस में आय और व्यय बराबर करना होंगे । इंदौर में कुलपति की नियुक्ति पर शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि उनके द्वारा यह निर्णय आनन-फानन में किया गया है । जिस तरह से परीक्षाओं में धांधली सामने आई थी उस पर काम करना जरूरी था और अब 4 दिन में कुलपति पर निर्णय ले लिया जाएगा ।
ये भी पढ़ें- इस्तीफा देने के बाद 10 विधायक मुंबई होटल में रूके, बनेगी भाजपा की सरकार… खबर से समझें गणित
राहुल गांधी और सिंधिया के इस्तीफे पर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं और वह कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने साथ ही देश की भी कमान संभाले इसके लिए हम तैयार हो रहे हैं । भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले पर जीतू पटवारी ने कहा कि अब उन्हें लगता है कि इस मामले को लेकर जितनी बात होना थी वह हो चुकी है और गिलास में से अब पानी ऊपर आ रहा हैष जो आकाश विजयवर्गीय के द्वारा किया गया है, वह सभी ने देखा है । जनप्रतिनिधि का व्यवहार कैसा होना चाहिए वह पिताजी अपने पुत्र को क्या सिखाते होंगे। हालांकि जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा पार्टी की अंदरूनी बातों पर बोलने का अधिकार नहीं है, लेकिन फिर भी वे यह मानते हैं कि नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं वह बीजेपी में होता नहीं है ।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/baSzb5dTdXE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>