लॉक डाउन के बीच स्टेट GST की बड़ी कार्रवाई, 118.47 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा | State GST Exposed 118.47 crore Tax Evasion in Raipur

लॉक डाउन के बीच स्टेट GST की बड़ी कार्रवाई, 118.47 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा

लॉक डाउन के बीच स्टेट GST की बड़ी कार्रवाई, 118.47 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: April 27, 2020 5:03 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ जीएसटी के प्रवर्तन शाखा ने लॉक डाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम से 745.58 करोड़ रुपए का सर्कुलर ट्रेडिंग और बोगस बिल दिखाकर 118.47 करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी है। संयुक्त संचालक गोपाल वर्मा के नेतृत्व में कि गई इस कार्रवाई में राज्य के 14 व्यवसायी जो असतित्वहीन और अकार्यशील हैं। सभी स्टील और प्लायवुड के व्यवसाय से जुड़े हैं।

Read More: मध्यप्रदेश में 2165 हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 357 लोग हुए स्वस्थ, 110 लोगों की गई जान

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन व्यवसाईयों ने छत्तीसगढ़ के अलावा देश के 14 अलग अलग राज्यों के व्यापारियों को बोगस बील जारी कर 118.47 करोड़ रुपए का टैक्स फॉरवार्ड किया जा रहा था। जीएसटी अधिकारियों के मुताबिक विभाग के पास उपलब्ध व्यापारियों के पैन नंबर, मोबाईल नंबर के आधार पर ई-वे बील के मॉड्यूल्स के जरिए ट्रैकिंग की गई, जिसमें पता चला कि 14 राज्यों में 19 पैन नंबर का उपयोग कर के अलग अलग राज्यों में 58 पंजियन प्राप्त किए गए हैं। इनमें 21 मोबाइल नंबरों का प्रयोग किया गया है। इन डेटाबेस के आधार पर ही इस बात का खुलासा हुआ है कि व्यवसाइयों द्वारा अपनी ही फर्मों के बीच बोगल बिलिंग की गई है। इस मामले में सभी संलिप्त व्यापारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Read More: मजदूरों को वापस लाने सरोज पांडेय ने सीएम को लिखा पत्र, कांग्रेस ने बताया भाजपा की नीयत में खोट